पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) के मुनाफे में 35.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 141.5 करोड़ रुपये की तुलना में 191.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर माइंडट्री की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,377.7 करोड़ रुपये से 29.7% बढ़ कर 1,787.2 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर देखें तो माइंडट्री की आमदनी में 1.8% और मुनाफे में 7.3% का गिरावट आयी है।
वहीं डॉलर में ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले माइंडट्री की आमदनी 2.1% और मुनाफा 7.5% घट गया।
तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिट 5.5% बढ़ कर 242.30 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 48 आधार अंकों की बढ़त के साथ 13.6% पर रहा। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10 लाख डॉलर वाले माइंडट्री के ग्राहकों की संख्या 5 बढ़ कर 116 हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने माइंडट्री के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें कंपनी की आमदनी और मुनाफा इसके अनुमान से कम रहे। ब्रोकिंग फर्म ने माइंडट्री के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले अमेरिका में कंपनी की आमदनी 1.8%, यूरोप में 2.1% और भारत में 11.3% बढ़ी, जिससे इसकी डॉलर आमदनी को सहारा मिला।
बीएसई में माइंडट्री का शेयर 841.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 843.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 858.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे यह 11.65 रुपये या 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 853.50 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)
Add comment