देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही है।
बता दें कि जानकारों ने मारुति के दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 6% और शुद्ध आमदनी में 1% की बढ़त का अनुमान लगाया है। इस लिहाज से 19,465 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ मारुति का मुनाफा करीब 1,907 करोड़ रुपये रह सकता है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,037.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 7,069.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 7,131.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे यह 56.85 रुपये या 0.81% की वृद्धि के साथ 7,094.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में मारुति के शेयर का उच्चतम स्तर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,501.65 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर मारुति के मुनाफे में चार वर्षों में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी थी। उच्च कमोडिटी लागत और रुपये में कमजोरी के कारण वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 2,484.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में मारुति सुजुकी का मुनाफा 9.8% की गिरावट के साथ 2,240.4 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment