बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने अपने विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश संयंत्र का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने संयंत्र में पेंट और संबंधित उत्पादों का कारोबारी उत्पादन शुरू कर दिया है। वार्षिक 5 लाख किलोलीटर (किली) क्षमता वाले इस संयंत्र की शुरुआती वार्षिक क्षमता 3 लाख किली है।
गौरतलब है कि जून 2018 में एशियन पेंट्स ने चालू वित्त वर्ष में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना का ऐलान किया था। निवेश के कंपनी की योजना क्षमता विस्तार की थी। इनमें विशाखापट्टनम और मैसूर संयंत्रों के उत्पादन में 11 लाख किलो लीटर क्षमता बढ़ाये जाने की घोषणा की गयी थी।
बता दें कि 16 देशों में संचालन के साथ ही एशियन पेंट्स के विश्व भर में 25 उत्पादन संयंत्र हैं। वहीं कंपनी 60 देशों में उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद पहुँचाती है।
इस बीच बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,392.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 1,394.00 रुपये पर खुला और शुरू में ही 1,415.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। 11.20 बजे के आस-पास यह 5.50 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 1,387.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,488.60 रुपये और निचला स्तर 1,082.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)
Add comment