साल दर साल आधार पर प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 71.8% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 306 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 86 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि जानकारों ने कंपनी के घाटे का अनुमान लगाया था।
जानकारों का मानना है कि तिमाही के दौरान एयरटेल पेमेंट बैंक के डी-कंसॉलिडेशन के कारण हुए 1,413.7 करोड़ रुपये के विशेष लाभ और 716 करोड़ रुपये की अस्थगित कर संपत्ति की वजह से एयरटेल को मुनाफा हुआ है। वहीं इसकी कुल आमदनी 20,319 करोड़ रुपये से 1% बढ़ कर 20,519 करोड़ रुपये रही।
तिमाही दर तिमाही आधार पर एयरटेल का एबिटा 0.4% घट कर 6,218 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 27 आधार अंक घट कर 30.3% रह गया। 16 देशों में एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 9.9% घट कर 40.4 करोड़ रह गयी, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या भी 14.6% घट कर 28.4 करोड़ और अफ्रीका में उपभोक्ताओं की संख्या 4.1% की गिरावट के साथ 9.8 करोड़ रह गयी।
वहीं तिमाही आधार पर ही कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी (एआरपीयू) 4% बढ़ कर 104 रुपये रही। जानकारों का मानना है कि 35 रुपये वाला न्यूनतम रिचार्ज शुरू से कंपनी के एआरपीयू को सहारा मिला है। एयरटेल का मोबाइल ट्रैफिक डेटा साल दर साल आधार पर 183% की बढ़त के साथ 3,332 अरब एमबी रहा।
उधर बीएसई में 307.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले भारती एयरटेल का शेयर कमजोरी के साथ 305.95 रुपये पर खुला। मगर शुरू में ही कंपनी के शेयर में मजबूती आनी शुरू हो गयी। साढ़े 10 बजे के करीब यह 7.05 रुपये या 2.30% की तेजी के साथ 314.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment