साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के शुद्ध लाभ में 25.69% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 212.84 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 267.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,067.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 15% की वृद्धि के साथ 2,377.1 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट लाइफ के नतीजों को अनुमान के करीब बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कम कर दर का कंपनी के मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 241.8 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का एबिटा 18.3% की बढ़ोतरी के साथ 493.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 59 सुधर कर 20.8% रहा। इसके अलावा कंपनी की दवा आमदनी 29% की बढ़ोतरी के साथ 1,418 करोड़ रुपये रही, जो इसकी आमदनी में 60% का योगदान देती है। हालाँकि जुबिलेंट लाइफ का विशिष्ट इंजेक्टेबल व्यापार 3% की गिरावट के साथ 899 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर शुक्रवार को 8.25 रुपये या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 711.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,039.00 रुपये और निचला स्तर 617.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2019)
Add comment