रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Cummunications) की दिवालिया अर्जी के कारण अनिल धीरुभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की बाकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी है।
जानकारों के मुताबिक रिलायंस कम्युनिकेशंस या आरकॉम की दिवालिया होने की नौबत का असर एडीएजी की बाकी कंपनियों पर पड़ने लगा है।
दिवालिया होने के आवेदन की घोषणा के बाद आरकॉम के शेयर पिछले तीन दिनों में 50% से ज्यादा की गिरावट आयी है। वहीं बुधवार को एडीएजी की रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 32.22%, रिलायंस कैपिटल का शेयर 5.52%, रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 8.28% और रिलायंस नेवल का शेयर 5.73% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रिलायंस निप्पॉन लाइफ को छोड़ कर एडीएजी की सभी 6 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में 25 से 60% तक की जोरदार गिरावट आयी है। इस दौरान समूह की कंपनियों की कुल बाजार पूँजी करीब करीब 10,000 करोड़ रुपये तक घट गयी है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment