देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) अपने क्लाउड आधारित दो एचआर सॉल्युशंस (HR Solutions) वर्कडे (Workday) और कॉर्नरस्टोन ऑन डिमांड (Cornerstone On Demand) कारोबार की बिक्री करने जा रही है।
कंपनी इन दोनों सॉल्युशंस को अमेरिका के इलिनॉयस में स्थित एलाइट (Alight) को 11 करोड़ डॉलर में बेचेगी।
यह एक नकदी सौदा होने की उम्मीद है। इस सौदे से विप्रो की दोनों कंपनियों में काम करने वाले करीब 350 कर्मचारी एलाइट में चले जायेंगे।
बता दें कि सितंबर 2018 में एलाइट और विप्रो के बीच 10 वर्षीय समझौता समाप्त होने के बाद दोनों कंपनियों ने रणनीतिक अवसरों की तलाश जारी रखने का फैसला किया है।
सौदे के तहत लेन-देन पूरी होने पर विप्रो को 10 करोड़ डॉलर मिलेंगे, जबकि एक करोड़ डॉलर का भुगतान एक साल बाद होगा।
इस बीच बीएसई में विप्रो का शेयर 373.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 375.00 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.05% की वृद्धि के साथ 373.75 रुपये पर लेन-देन चल रही है। इस भाव पर विप्रो की बाजार पूँजी 1,69,335.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)
Add comment