रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 7,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये गये ये डिबेंचर कंपनी की पीपीडी-सीरीज जे हिस्सा हैं। 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों को रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करेगी। 08 मार्च 2022 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर 8.30% की कूपन दर है।
डिबेंचरों पर रेटिंग की बात करें तो क्रिसिल ने इनके लिए क्रिसिल एएए/स्टेबल, आईसीआरए ने एएए/स्टेबल और केयर ने भी एएए/स्टेबल रेटिंग जारी की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.25 रुपये या 0.26% की गिरावट के साथ 1,266.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,02,855.44 करोड़ रुपये है, जो सभी सूचीबद्ध कंपनियों में सर्वाधिक है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है।
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी एक सहायक कंपनी के लिए 2,180 करोड़ रुपये का प्रारंभिक भुगतान कर के नवी मुम्बई एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) से 4,000 एकड़ जमीन पट्टे पर ली है। एसईजेड की यह जमीन राज्य सरकार की मंजूरी के मुताबिक एक वैश्विक आर्थिक केंद्र तैयार करने के लिए दी गयी है, जहाँ डिजिटल क्षेत्र की इकाइयाँ स्थापित की जायेंगी। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2019)
Add comment