रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) ने रैम्को इंडस्ट्रियल ऐंड टेक्नोलॉजी (Ramco Industrial and Technology) के 45 लाख शेयर खरीदे हैं।
रैम्को सीमेंट्स ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को रैम्को इंडस्ट्रियल के राइट्स इश्यू में खरीदा है। इसके साथ ही रैम्को सीमेंट्स की रैम्को इंडस्ट्रियल में 94.12% हिस्सेदारी हो गयी है। साथ ही रैम्को इंडस्ट्रियल अब रैम्को सीमेंट्स की सहायक कंपनी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में रैम्को सीमेंट्स का शेयर 706.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 706.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 707.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 10.50 बजे रैम्को सीमेंट्स का शेयर 0.60 रुपये या 0.08% की बढ़त के साथ 707.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,658.81 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 878.95 रुपये और निचला स्तर 546.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)
Add comment