अदाणी पावर (Adani Power) को तीन राज्यों के 7 जिलों में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की मंजूरी मिल गयी है।
इनमें मध्य प्रदेश के भिंड, दतिया और अन्नुपुर और उत्तर प्रदेश के ललितपुर और जलायूँ तथा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरबा जिले शामिल हैं। इनमें पहले से अधिकृत क्षेत्रों को छोड़ दिया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 133.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 133.45 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 137.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.25 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 133.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,638.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 137.80 रुपये और निचला स्तर 70.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment