बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की कपड़ा, सीमेंट और कागज निर्माता कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) ने महाराष्ट्र में एक रियल एस्टेट परियोजना पेश की है।
कंपनी की रियल एस्टेट परियोजना "बिड़ला वन्या" महाराष्ट्र के शहर कल्याण के पास स्थित है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर का सेंचुरी टेक्सटाइल्स के शेयर पर असर देखने को नहीं मिला है।
बीएसई में सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर 923.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 930.00 रुपये पर खुला। मगर मजबूत शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख नीचे की ओर है, जिससे यह अभी तक के सत्र में 908.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
करीब सवा 11 बजे सेंचुरी टेक्सटाइल्स के शेयरों में 15.55 रुपये या 1.68% की कमजोरी के साथ 908.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,145.32 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2019)
Add comment