बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में लगभग 3.5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश संयंत्र में आग लग गयी, जिस पर नियंत्रण पा लिया गया है। एशियन पेंट्स आग से हुए नुकसान की गणना कर रही है।
आग से संयंत्र में उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। हालाँकि एशियन पेंट्स के अनुसार इससे कंपनी के व्यवसाय संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें कि 16 देशों में संचालन के साथ ही एशियन पेंट्स के विश्व भर में 25 उत्पादन संयंत्र हैं। वहीं कंपनी 60 देशों में उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद पहुँचाती है।
फैक्ट्री में आग लगने की खबर से एशियन पेंट्स का शेयर सुबह से दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,496.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,470.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,440.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 51.95 रुपये या 3.47% की कमजोरी के साथ 1,444.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,38,551.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,529.95 रुपये और निचला स्तर 1,119.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment