वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) के मुनाफे में 8.9% की वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 182.2 करोड़ रुपये की तुलना में 198.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर माइंडट्री की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,464 करोड़ रुपये से 25.6% बढ़ कर 1,839.4 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर देखें तो माइंडट्री के मुनाफे में 3.77% की बढ़ोतरी हुई है।
2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10 लाख डॉलर वाले माइंडट्री के ग्राहकों की संख्या 4 बढ़ कर 120, 50 लाख डॉलर वाले ग्राहकों की संख्या 1 बढ़ कर 45 और 1 करोड़ डॉलर वाले ग्राहकों की संख्या 23 हो गयी, जो ठीक पिछली तिमाही में 21 थी।
माइंडट्री का तिमाही एबिटा साल दर साल आधार पर 19.0% की बढ़ोतरी के साथ 2,803 करोड़ रुपये रहा। मगर तिमाही आधार पर इसमें 1.1% की गिरावट आयी। साथ ही कंपनी का एबिटा मार्जिन तीसरी तिमाही में 15.9% से घट कर 15.2% रह गया।
इस बीच बीएसई में माइंडट्री का शेयर 972.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 977.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 986.45 रुपये तक चढ़ा है। करीब पौने 11 बजे माइंडट्री के शेयरों में 13.35 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 985.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर माइंडट्री की बाजार पूँजी 16,182.47 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
Add comment