रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) समूह की 6 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जापान की मित्सुई ओएसके (Mitsui OSK) के साथ 6 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदा किया
सिंगापुर में स्थित रिलायंस इथेन, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, मित्सुई ओएसके और रणनीतिक अल्पसंख्यक निवेशक के बीच करार हुआ है, जिसके तहत मित्सुई और रणनीतिक अल्पसंख्यक निवेशक 6 विशेष उद्देश्य वाली कंपनियों में निवेश करेंगे। इन 6 कंपनियों में रिलायंस इथेन की 100% हिस्सेदारी है। हालाँकि कंपनी की तरफ से सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,345.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,365.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,386.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 38.90 रुपये या 2.89% की मजबूती के साथ 1,384.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,77,409.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,406.50 रुपये और निचला स्तर 907.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
Add comment