अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना के तहत विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने गल्फ की प्रमुख एयरलाइन (Emirates) के साथ कोडशेयर समझौता किया है।
गौरतलब है कि पारस्परिक साझेदारी से दोनों एयरलाइनों के यात्रियों के लिए नये मार्ग और गंतव्यों का रास्ता साफ हो जायेगा।
स्पाइसजेट के यात्री 51 घरेलू गंतव्यों से अमीरात के नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे, जो अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व में फैला है।
जानकारी के लिए बता दें कि कोड-शेयरिग से एक एयरलाइन अपने यात्री के लिए अपने साझेदार की फ्लाइट में सीट बुक कर सकती है। इससे वह अपने यात्रियों को उन गंतव्यों के लिए भी सेवाएँ देने में सक्षम होती है, जहाँ उसकी कोई मौजूदगी नहीं है।
हालाँकि इस खबर से स्पाइसजेट को सहारा नहीं मिलता दिख रहा है। बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 136.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 140.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 128.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 11 बजे यह 6.55 रुपये या 4.81% की गिरावट के साथ 129.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,778.35 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)
Add comment