जीवीके पावर (GVK Power) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
जीवीके पावर अपनी एयरपोर्ट इकाई में 49% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जीवीके पावर की दो सहायक कंपनियों, जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स (GVK Airport Developers) और जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स (GVK Airport Holdings), ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और नेशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के साथ करार किया है।
करार के तहत अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और नेशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स की 49% अधिग्रहित करेंगे। सौदे से प्राप्त सारी पूँजी का इस्तेमाल जीवीके अपने ऋण दायित्वों को पूरा करने में करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में जीवीके पावर का शेयर 7.32 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 7.74 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 8.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.57 रुपये या 7.79% की बढ़ोतरी के साथ 7.89 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,241.26 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)
Add comment