खबरों के अनुसार टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की संयुक्त उद्यम विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) जेट एयरवेज (Jet Airways) के 16 विमानों का अधिग्रहण कर सकती है।
इनमें 10 बोइंग 737 विमान भी शामिल होंगे। इससे पहले पिछले महीने खबर आयी थी कि विस्तारा जेट एयरवेज के 6 बोइंग विमान अपने बेड़ में शामिल कर सकती है।
खबर है कि टाटा ग्रुप अपने विमानन व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है। विस्तारा की नजर भी यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की तरफ है। विस्तारा ने 6 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स के लिए भी ऑर्डर दिया हुआ है, जो इसके बेड़े में जनवरी 2020 तक शामिल हो सकते हैं।
पिछले महीने विस्तारा के केबिन क्रू के लिए भर्ती कार्यक्रम भी आयोजित करने की खबर आयी थी, जिसमें जेट एयरवेज के कर्मचारियों को शामिल करने का जिक्र था।
इस खबर से जेट एयरवेज के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में 127.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले जेट एयरवेज का शेयर हल्की गिरावट के साथ 125.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 124.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
1.10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.65 रुपये या 3.65% की मजबूती के साथ 132.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,498.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 522.40 रुपये और निचला स्तर 121.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment