2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 64.47% की शानदार बढ़त हुई।
कंपनी ने 28.17 रुपये के मुकाबले 46.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 565.97 करोड़ रुपये से 27.9% की बढ़त के साथ 723.90 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सालाना आधार पर पीवीआर का एबिटा 102.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.48% की बढ़ोतरी के साथ 147.55 करोड़ रुपये रहा।
मल्टीप्लेक्स चेन श्रृंख्ला पीवीआर की योजना अगले 18-20 महीनों में अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो में नयी 35 स्क्रीन जोड़ने की है। वर्तमान में पीवीआर 67 शहरों में 165 संपत्तियों पर 771 स्क्रीन संचालित करती है, जिसमें 10% प्रीमियम स्क्रीन शामिल हैं।
उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,760.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,808.00 रुपये पर खुला। मगर करीब 1 बजे के बाद पीवीआर के शेयर में कमजोरी देखने को मिली, जिससे यह 1,696.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 42.05 रुपये या 2.39% की कमजोरी के साथ 1,718.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर पीवीआर की बाजार पूँजी 8,029.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,823.00 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment