वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वर्ष की समान तिमाही प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी को 962.2 करोड़ रुपये और 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,004.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर वोडाफोन आइडिया की आमदनी 11,764.8 करोड़ रुपये से 0.1% बढ़ कर 11,775 करोड़ रुपये, एबिटा 57% की वृद्धि के साथ 1,785 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 550 आधार अंक सुधर कर 15.2% रहा। कंपनी की एआरपीयू (प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी) 89 रुपये से 16.3% की बढ़ोतरी के साथ 104 रुपये रहा।
वोडाफोन आइडिया के नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने तिमाही दर तिमाही आधार पर बेहतर बताया है। वोडाफोन आइडिया की एआरपीयू के लिए ब्रोकिंग फर्म ने 95 रुपये और आमदनी के लिए 11,978 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
हालाँकि भारी घाटे का इसके शेयर पर साफ असर दिख रहा है। बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह सपाट 14.45 रुपये पर खुला।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 4.15% की कमजोरी के साथ 13.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,798.51 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 मई 2019)
Add comment