दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 289.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में ल्युपिन को 783.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं ल्युपिन की शुद्ध आमदनी 4,033 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.2% की बढ़ोतरी के साथ 4,406 करोड़ रुपये रही।
अमेरिका में ल्युपिन की आमदनी साल दर साल आधार पर ही 16.1% की वृद्धि के साथ 1740.6 करोड़ रुपये और घरेलू कारोबार 9.1% की बढ़ोतरी के साथ 1,052.5 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसकी शुद्ध आमदनी को सहारा मिला। वहीं कंपनी का एबिटा 23.1% की बढ़ोतरी के साथ 873.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 223 आधार अंक बढ़ कर 19.8% हो गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक ल्युपिन के नतीजे मिले-जुले रहे। इनमें आमदनी अनुमान के करीब रही, जबकि एबिटा मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 809.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 809.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 770.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 26.05 रुपये या 3.22% की कमजोरी के साथ 783.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,438.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 720.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)
Add comment