ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
आज ऐक्सिस बैंक के शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती दिख रही है। वहीं पिछले एक साल में देखें तो निफ्टी में 11.51% और निफ्टी बैंक में 18.41% के मुकाबले ऐक्सिस बैंक में करीब 48% की मजबूती आयी है। वहीं उठापटक भरे रहे पिछले एक महीने में यह करीब 3.25% ऊपर चढ़ा।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 748.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 765.50 रुपये पर खुला और पौने 2 बजे के करीब 789.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 2 बजे ऐक्सिस बैंक के शेयरों में 39.40 रुपये या 5.27% की तेजी के साथ 787.55 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,02,580.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 499.05 रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि पिछले कारोबार की साल की समान तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 2,188.8 करोड़ रुपये के भारी घाटे में रहा था। वहीं साल दर साल आधार पर ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 21% की बढ़त के साथ 5,706 करोड़ रुपये, शुल्क आमदनी 23% अधिक 3,020 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 2,789 करोड़ रुपये से 26% बढ़ कर 3,526 करोड़ रुपये हो गयी। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)
Add comment