देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) के शेयर ने आज एक महीने का शिखर छू लिया।
विप्रो ने 21 जून को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है। उस दिन शेयर बायबैक (शेयरों की वापस खरीद) में हिस्सा लेने के लिए योग्य शेयरधारकों के नामों पर मुहर लगायी जायेगी।
बता दें कि कंपनी की 2 रुपये प्रति वाले 32.30 लाख शेयरों को 325 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदने की योजना है, जो इसकी 5.35% हिस्सेदारी हैं। विप्रो बायबैक पर 10,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 291.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 294.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 296.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 1 महीने का भी शिखर है।
करीब 12 बजे विप्रो के शेयरों में 4.00 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 295.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,78,280.89 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 299.25 रुपये और निचला स्तर 190.13 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment