देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो (Wipro) एक एयरपोर्ट आईटी सेवा संयुक्त उद्यम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है।
विप्रो ने विप्रो एयरपोर्ट आईटी सर्विसेज (Wipro Airport IT Services) या डब्ल्यूएआईएस में 11% हिस्सेदारी 55 लाख रुपये के सौदे में अंतरिक्ष सॉफ्टेक (Antariksh Softtech) को बेच दी।
इससे पहले अप्रैल 2018 में विप्रो ने डब्ल्यूएआईएस की 63% हिस्सेदारी अंतरिक्ष सॉफ्टेक को ही 3.15 करोड़ रुपये में बेची थी। डब्ल्यूएआईएस विप्रो और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) की संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें विप्रो की 74% शेयरधारिता थी।
इस खबर से विप्रो के शेयर में हल्की गिरावट दिख रही है। बीएसई में विप्रो का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में आझ सुबह सपाट 282.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 281.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 281.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,70,016.08 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 301.55 रुपये और निचला स्तर 191.44 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)
Add comment