बाजार में गिरावट के बावजूद प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
ग्लेनमार्क की अमेरिकी इकाई ग्लेनमार्क फार्मा, यूएसए को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी को यह मंजूरी रैनोलैजिन गोलियों के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल दिल से संबंधित सीने में दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा गिलीड साइंसेज (Gilead Sciences) की रैनेक्सा (Ranexa) का जेनेरिक संस्करण है।
आँकड़ों के अनुसार मई 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में रैनोलैजिन का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 92.90 करोड़ डॉलर का रहा। इसके साथ ही ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो में ऐसे उत्पादों की संख्या 158 हो गयी है, जिनकी अमेरिका में बिक्री के लिए कंपनी के पास यूएसएफडीए की मंजूरी है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 436.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 440.80 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर 452.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे ग्लेनमार्क के शेयरों में 11.55 रुपये या 2.64% की बढ़ोतरी के साथ 448.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,649.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 711.55 रुपये और 423.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment