प्रमुख दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी ने अमेरिका में सिनेकालसेट हाइड्रोक्लोराइड गोली पेश की है, जो अमेरिकी दवा कंपनी ऐमजेन (Amgen) की सेंसिपर का जेनेरिक संस्करण है। आँकड़ों के अनुसार मई 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में सिनेकालसेट हाइड्रोक्लोराइड का बिक्री आँकड़ा 144.9 करोड़ डॉलर का रहा था।
इस दवा का उपयोग डायलिसिस पर क्रोनिक किडनी रोग वाले वयस्क रोगियों में माध्यमिक हाइपरपैराटॉइडिज्म (एचपीटी) और पैराथायराइड कार्सिनोमा वाले वयस्क रोगियों में हाइपरलकसीमिया के उपचार में किया जाता है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 597.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 603.10 रुपये पर खुला है। शुरुआती सत्र से ही कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की तरफ है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 22.10 रुपये या 3.70% की मजबूती के साथ 619.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,262.32 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 838.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 566.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)
Add comment