शुक्रवार 12 जुलाई को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रसद इकाई अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,800 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। कंपनी एक या अधिक किस्तों में विदेशी मुद्रा बॉन्ड जारी करके यह पूँजी जुटायी जायेगी। इन बॉन्डों को एक या अधिक विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
अदाणी पोर्ट्स बॉन्ड जारी करके मौजूदा ऋण पत्रों (नोट्स) का पुनर्वित्तीकरण करेगी, जिनका भुगतान जुलाई 2020 में किया जाना है।
बता दें कि अदाणी पोर्ट्स ने हाल ही में 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,198.4 करोड़ रुपये) के 10 वर्षीय निश्चित दर नोट्स जारी किये थे।
उधर शुक्रवार को बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2.35 रुपये या 0.57% की वृद्धि के साथ 415.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 85,975.56 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 430.00 रुपये और निचला स्तर 293.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)
Add comment