सेंसेक्स में 353 अंकों की गिरावट के बावजूद रिलायस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
शुक्रवार 19 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें एक संयुक्त विलय योजना को मंजूरी दे दी गयी। योजना के तहत रिलायंस होल्डिंग यूएसए (Reliance Holding USA) का रिलायंस एनर्जी जनरेशन (Reliance Energy Generation) में विलय होगा। साथ ही रिलायंस एनर्जी जनरेशन का विलय रिलायंस इंडस्ट्रीज में हो जायेगा।
अमेरिका में शेल भंडार से प्राकृतिक गैस और तरल पदार्थ का उत्पादन करने वाली रिलायंस होल्डिंग यूएसए रिलायंस एनर्जी जनरेशन की सहायक कंपनी है। भारत में स्थित रिलायंस एनर्जी जनरेशन रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,249.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,256.95 रुपये पर खुल कर शुरू में 1,227.60 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा। मगर करीब पौने 10 बजे के बाद शेयर में बढ़ोतरी शुरू हुई।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 15.30 रुपये या 1.22% की बढ़ोतरी के साथ 1,264.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,01,512.89 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,417.00 रुपये तक चढ़ा और 1,017.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment