खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप (Tata Group) वोल्टास (Voltas) के प्रोजेक्ट कारोबार का अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर इकाई टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) के साथ विलय करने पर विचार कर रहा है।
इसके पीछे समूह की योजना लागत में कटौती के साथ परिचालन क्षमता में सुधार करने की है।
एक खबर के मुताबिक इस संबंध में वोल्टास के चेयरमैन नोएल टाटा और समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुरुआती चर्चा की है।
गौरतलब है कि यह कदम टाटा ग्रुप की नियंत्रक इकाई टाटा संस की उस रणनीति का एक हिस्सा है, जिसके तहत विलय और एकीकृत करके समूह को 10 आयामों (verticals) के अंतर्गत पुनर्गठित करना है। इसके जरिये समूह का उद्देश्य लागत में कटौती और कार्य कुशलता में सुधार करना है।
इसी योजना के तहत वोल्टास को पुनर्गठन के बाद कंज्यूमर वर्टिकल के तहत रखा गया है और नेतृत्व चाहता है कि कंपनी ड्यूरेबल्स क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करे, जहाँ इसे प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उधर बीएसई में वोल्टास का शेयर 582.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 587.40 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 592.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयरों में 6.80 रुपये या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 589.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,520.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 662.15 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)
Add comment