कारोबारी साल 2019-20 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को 242.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
पिछले साल की समान तिमाही में सरकारी क्षेत्र के इस बैंक ने 95.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। अप्रैल-जून 2019 में बैंक की कुल आमदनी पिछले कारोबारी साल की समान अवधि के 10631.02 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11526.95 करोड़ रुपये हो गयी।
कारोबारी साल 2019-20 की पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में साल-दर-साल 3.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और यह बढ़ कर 3,485.4 करोड़ रुपये रही है।
साल-दर-साल के लिहाज से देखें तो बैंक के ग्रॉस एनपीए (Gross NPAs) में गिरावट आयी है और यह बीती तिमाही में घट कर 16.50% हो गया है। जून 2018 में समाप्त तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए 16.66% रहा था। इसी अवधि में बैंक के नेट एनपीए (Net NPAs) में कमी आयी है और यह 8.45% से घट कर जून 2019 में खत्म तिमाही में 5.79% रह गया है। हालाँकि तिमाही-दर-तिमाही देखें तो बैंक के नेट एनपीए में 18 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने 69.95 रुपये तक फिसलते हुए 52 हफ्तों का नया निम्नतम स्तर बनाया। बैंक का शेयर कारोबार के आखिर में 6.54% की गिरावट के साथ 70.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2019)
Add comment