2018 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर पशु आहार और कृषि उत्पाद कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) के मुनाफे में 4.2% की गिरावट आयी।
कंपनी ने 2018 की समान तिमाही में 81 करोड़ रुपये के मुकाबले 77.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 1,488.2 करोड़ रुपये से 15.1% की बढ़ोतरी के साथ 1,712.8 करोड़ रुपये रही।
गोदरेज एग्रोवेट का एबिटा 6.3% की बढ़ोतरी के साथ 143.1 करोड़ रुपये, एबिटा मार्जिन 70 आधार अंक घट कर 8.9% और मुनाफा मार्जिन 90 आधार अंकों की गिरावट के साथ 4.6% रह गया।
गोदरेज एग्रोवेट के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी पशु आहार आमदनी 20% की बढ़ोतरी के साथ 885 करोड़ रुपये, वनस्पति तेल आमदनी 13.6% घट कर 145.4 करोड़ रुपये, फसल संरक्षण व्यवसाय 9.4% अधिक 209.3 करोड़ रुपये का रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर शुक्रवार को 2.95 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 433.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,332.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 660.00 रुपये और निचला स्तर 427.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment