रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने यूके की बहुराष्ट्रीय तेल-गैस कंपनी बीपी (BP) के साथ नये संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए करार किया है।
दोनों कंपनियों ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए भारत में एक खुदरा सेवा स्टेशन नेटवर्क स्थापित करने और एयरलाइनों को वाणिज्यिक विमानन टरबाइन ईंधन की आपूर्ति करने के लिए समझौता किया है।
नये उद्यम के जरिये अगले पाँच सालों में 5,500 पेट्रोल पम्प स्थापित किये जायेंगे। नये ईंधन खुदरा संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 51% होगी, जबकि बीपी के पास 49% रहेगी। इस संयुक्त उद्यम में रिलायंस का विमानन ईंधन कारोबार भी शामिल होगा, जो वर्तमान में पूरे भारत में 30 से अधिक हवाई अड्डों पर मौजूद है।
दूसरी ओर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में रिलायंस का शेयर 1,128.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,127.80 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 5.50 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 1,122.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,11,562.68 करोड़ रुपये है।
वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment