वर्ष दर वर्ष आधार पर 2019-20 की पहली तिमाही में सीमेंस (Siemens) के शुद्ध लाभ में 21.34% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2018-19 की समान अवधि में कमाये गये 206 करोड़ रुपये के मुकाबले सीमेंस का मुनाफा 250 करोड़ रुपये रह गया। वहीं सीमेंस की शुद्ध आमदनी 2,986.4 करोड़ रुपये से 4.70% की बढ़त के साथ 3,128 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी को मिलने वाले ठेकों की रकम भी 6.4% अधिक 3,023 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि जानकारों ने सीमेंस के लिए 29.8% की बढ़ोतरी के साथ 265.4 करोड़ रुपये के मुनाफे और 13.6% अधिक 3,489.6 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
जानकारों के अनुमान कमजोर नतीजों के बावजूद आईटी कंपनी के शेयर में अच्छी मजबूती आयी है। बीएसई में सीमेंस का शेयर 1,100.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 1,106.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,191.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 64.85 रुपये या 5.89% की बढ़ोतरी के साथ 1,165.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,523.62 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,366.85 रुपये और निचला स्तर 841.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment