आज सुबह से ही बाजार में बिकवाली का माहौल दिख रहा है और आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एम्फैसिस (Mphasis) का शेयर भी दबाव में है।
एम्फैसिस का शेयर सुबह बीएसई में 966.00 रुपये के पिछले बंद भाव पर ही खुला। शुरू में केवल 967.00 रुपये तक गया, मगर चंद मिनटों में लाल निशान में आने के बाद से यह दोबारा हरे निशान में नहीं आ सका है। अभी तक के सत्र में एम्फैसिस के शेयर का निचला स्तर 955.40 रुपये रहा है।
करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 3.70 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 962.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 17,932.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,199.60 रुपये और निचला स्तर 855.00 रुपये रहा है।
बता दें कि एम्फैसिस ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की ईएसओपी मुआवजा समिति ने बीते सोमवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2016 के तहत कर्मचारी स्टॉक विकल्पों का इस्तेमाल करने पर 2,960 शेयरों का आवंटन किया। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)
Add comment