सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) ने 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसे 8.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। घाटे से मुनाफे में आने के बावजूद कंपनी का शेयर सुबह से दबाव में है। वहीं साल दर साल आधार पर इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 258.34 करोड़ रुपये से 3% बढ़ कर 265.09 करोड़ रुपये रही। मात्रा (करोड़ टन) में सीमेंट बिक्री देखें तो यह 71,668.1 से 1% घट कर 71,038.4 रह गयी।
वहीं सागर सीमेंट्स का एबिटा 21.72 करोड़ रुपये से 94% बढ़ कर 42.18 करोड़ रुपये, प्रति टन एबिटा 3.03 करोड़ रुपये से 96% अधिक 5.94 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 780 आधार अंक सुधर कर 16% रहा।
सागर सीमेंट्स के नतीजों पर टिप्पणी में प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे मात्रा बिक्री को छोड़ कर सभी मामलों में अनुमान से कमजोर रहे।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 553.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज लाल निशान में 546.50 रुपये पर खुल कर 533.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11.35 बजे यह 14.45 रुपये या 2.61% की गिरावट के साथ 539.40 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,183.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 749.40 रुपये और निचला स्तर 517.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment