शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऊपरी सर्किट पर पहुँचा जीवीके पावर (GVK Power) का शेयर

जीवीके पावर (GVK Power) का शेयर सुबह से दैनिक ऊपरी सर्किट पर बना हुआ है।

दरअसल जीवीके पावर की सहायक कंपनियों जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स (GVK Airport Developers) और जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स (GVK Airport Holdings) ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी की सहायक कंपनियों, वैश्विक हवाईअड्डा प्लेटफॉर्म एविएलायंस द्वारा समर्थित पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड और राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी ढाँचा कोष के साथ करार किया है।
करार के तहत निवेशक जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स में 7,614 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) की मूल कंपनी है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के विकास, संचालन और प्रबंधन करती है।
सौदे से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल जीवीके पावर ऋण घटाने और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए करेगी।
उधर बीएसई में जीवीके पावर का शेयर 4.18 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 4.38 रुपये पर खुला और इसी स्तर पर बरकरार है। करीब सवा 12 बजे भी यह 0.20 रुपये या 4.78% की मजबूती के साथ 4.38 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 691.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 8.63 रुपये और निचला स्तर 2.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"