साल दर साल आधार पर चालू कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) का मुनाफा 43.2% बढ़ा।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 120.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 172.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 11% की बढ़ोतरी के साथ 1,324 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही इसका एबिटा 17.9% की बढ़ोतरी के साथ 300 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक सुधर कर 22.6% हो गया।
जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर रैम्को सीमेंट्स की सीमेंट बिक्री 24.69 लाख टन से बढ़ कर 27.24 लाख टन रही।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक रैम्को सीमेंट्स के नतीजे सभी मामलों में सकारात्मक और अनुमान से बेहतर रहे।
बेहतर नतीजों से रैम्को के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में रैम्को का शेयर 750.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 756.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 795.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 37.35 रुपये या 4.98% की वृद्धि के साथ 788.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 18,563.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 845.10 रुपये और निचला स्तर 320.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)
Add comment