स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) की सहायक कंपनी नैटस्टील होल्डिंग्स (NatSteel Holdings) अपनी पूरी 56.5% हिस्सेदारी नैटस्टील वीना (NatSteel Vina) में बेचने जा रही है।
नैटस्टील होल्डिंग्स ने यह सौदा 36 करोड़ रुपये में वियतनाम की थाई हंग ट्रेडिंग (Thai Hung Trading) के साथ किया है।
गौरतलब है कि नैटस्टील होल्डिंग्स टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (TS Global Holdings) की सहायक कंपनी है, जो टी स्टील होल्डिंग्स (T Steel Holdings) की सहायक इकाई है। टी स्टील टाटा स्टील की सहायक कंपनी है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 409.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 413.25 रुपये पर खुल कर 417.80 रुपये तक ऊपर चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.15 या 0.53% की बढ़ोतरी के साथ 411.80 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,165.20 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 610.00 रुपये और निचला स्तर 320.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2019)
Add comment