देश की प्रमुख प्राकृतिक गैस वितरण कंपनियों में से एक इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
बेहतर नतीजों से कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 100% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 2019 की इस तिमाही में कंपनी को 415.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसकी तुलना में पिछले वर्ष की समान अवधि में इंद्रप्रस्थ गैस 206.62 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं कंपनी की कुल आमदनी 1,601.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% की बढ़ोतरी के साथ 1,911.79 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 27.5% की बढ़ोतरी के साथ 392.6 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर ही इंद्रप्रस्थ गैस की सीएनजी बिक्री 22% की बढ़त के साथ 1,438 करोड़ रुपये और पीएनजी आमदनी 10% अधिक 438 करोड़ रुपये की रही। मात्रा में देखें तो कंपनी की सीएनजी बिक्री 10% अधिक 29 करोड़ किलो रही। साथ ही कंपनी की पीएनजी बिक्री में 1% की वृद्धि हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर 392.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 406.00 रुपये पर खुल कर 424.80 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है। करीब 11 बजे इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों में 29.10 रुपये या 7.41% की वृद्धि के साथ 421.95 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,536.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 242.10 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)
Add comment