नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर ऊपर की ओर 1730.90 रुपये तक चला गया।
यह इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी बढ़त थोड़ी कम हुई है और दोपहर 01.32 बजे यह 4.49% की मजबूती के साथ 1730.20 रुपये पर है। मुकेश अंबानी की यह कंपनी अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गयी है। इस कर्ज को चुकाने के लिए पिछले दो महीनों में कंपनी ने विभिन्न तरीकों से 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाये। जहाँ 1.15 लाख करोड़ रुपये इसने जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में हिस्सेदारी बेच कर जुटाये, वहीं इसने राइट्स इश्यू के जरिये 53,124.20 करोड़ रुपये हासिल किये।
गौरतलब है कि 31 मार्च 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऊपर 1.61 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। इसको कंपनी ने एक साल के भीतर चुकाने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर इसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। (शेयर मंथन, 19 जून 2020)
Add comment