देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 2021-22 की पहली तिमाही में बाजार के अनुमानों से बेहतर शुद्ध लाभ दर्ज किया है। प्रस्तुत हैं कंपनी के इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
1. कंसोलिडेटेड तिमाही शुद्ध लाभ (विशेष मदों से पूर्व) साल-दर-साल 67% उछला, 8,282 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,806 करोड़ रुपये पर। शुद्ध लाभ में तिमाही-दर-तिमाही 2.8% की गिरावट आयी।
2. कंसोलिडेटेड तिमाही शुद्ध लाभ (विशेष मदों सहित) साल-दर-साल 4.2% बढ़ा, 13,248 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,806 करोड़ रुपये पर। 2020-21 की पहली तिमाही में रिलायंस बीपी मोबिलिटी सर्विसेज के शेयरों को बेचने से कंपनी को 4,966 करोड़ रुपये की विशेष प्राप्ति (exceptional gain) हुई थी।
3. तिमाही एबिटा आय साल-दर-साल 27.6% बढ़ कर 27,550 करोड़ रुपये पर पहुँची।
4. जिओ प्लेटफॉर्म्स का तिमाही शुद्ध लाभ 44.9% बढ़ कर 3,651 करोड़ रुपये का रहा।
5. रिलायंस रिटेल का तिमाही शुद्ध लाभ 123.2% वृद्धि के साथ 962 करोड़ रुपये पर पहुँचा।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2021)
Add comment