रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस यानी राइट्स (RITES) और भारत अर्थ मूवर्स या बीईएमएल (BEML) ने एक आशय पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस आशय पत्र के तहत मेट्रो और निर्यात परियोजनाओं के क्षेत्र में कारोबार की संभावनाएँ तलाशी जानी हैं। राइट्स (RITES) एक ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग कंपनी है, जो
भारत अर्थ मूवर्स के साथ संयुक्त तौर पर मेट्रो सिस्टम और रोलिंग स्टॉक के निर्यात के अवसरों की तलाश के लिए बोली लगायेगी।
दोनों कंपनियों के इस आशय पत्र के तहत राइट्स के जिम्मे डिजाइन, इंजीनियरिंग और मार्केटिंग के काम शामिल हैं। इसके अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुँच बनाने के लिए भी वह मदद करेगी। वहीं बीईएमएल के जिम्मे जरूरत के मुताबिक मेट्रो कोच और रोलिंग स्टॉक का उत्पादन शामिल है। इस समझौते पत्र के जरिये दोनों कंपनियों को वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करने के मौके मिलेंगे। साथ ही दोनों कंपनियाँ एक दूसरे की विशेषज्ञता का फायदा उठा कर कारोबार को नयी ऊँचाई पर ले जा सकेंगी।
इस आशय पत्र के जरिये दोनों कंपनियों की मौजूदा और भविष्य में आने वाले मेट्रो सिस्टम के साथ रोलिंग स्टॉक और संबंधित सेवाओं के रखरखाव के कारोबार में भागीदारी बढ़ेगी।
वैश्विक स्तर पर कारोबारी अवसर तलाशने के लिए प्लेटफॉर्म के निर्माण के अलावा दोनों कंपनियाँ आपस में जानकारी साझा कर एक दूसरे को मजबूत करेंगी। राइट्स एक मिनीरत्न कंपनी है, जिसका कामकाज 55 से ज्यादा देशों में फैला है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2021)
Add comment