वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,917 का निचला स्तर जबकि 17,092 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,412 का निचला स्तर जबकि 57,054 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,618 का निचला स्तर जबकि 36,235 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 170 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 550 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में करीब 150 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक या 0.15% गिर कर 56,975, निफ्टी 50 (Nifty 50) 33 अंक या 0.20% गिर कर 17,069 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 75 अंक या 0.21% चढ़ कर 36,164 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.3%, कोल इंडिया 3%, टाटा स्टील में नतीजों से पहले 2% और एचडीएफसी में 1.17% तक की तेजी देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 3.5%, आयशर मोटर्स 3.35%, टाइटन 3% और ओएनजीसी (ONGC) में 2.8% तक की गिरावट देखी गई।
आज के कारोबार में फोकस रहने वाले शेयरों में सोलारा एक्टिव 20%, डिक्सन टेक 9% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टाटा केमिकल 9.65% और कैनफिन होम्स में 8.5% तक की तेजी देखी गई। आज के काराबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में कैपरी ग्लोबल 7.4%,एलएलसी इंडिया 7.3%,गोदरेज एग्रोवेट 6.8% और एमआरपीएल 6.7% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
वहीं आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सुप्रजीत इंजीनियरिंग 7%, सीडीएसएल (CDSL) 6%, एंजेल वन 6% और मैक्स हेल्थकेयर 5% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 2 मई, 2022
Add comment