अदाणी प्रॉपर्टीज ने अदाणी पावर को डीलिस्ट करने का प्रस्ताव वापस ले लिया है। अदाणी पावर ने एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में इस बात का खुलासा किया है।
कंपनी के मुताबिक प्रमोटर कंपनी अदाणी प्रॉपर्टीज ने कंपनी को डीलिस्ट करने का प्रस्वाव वापस ले लिया है। इसकी वजह स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी नहीं मिलना है। कंपनी के मुताबिक प्रमोटर ग्रुप की ओर से एक खत मिला है, जिसमें डीलिस्टिंग प्रस्ताव को वापस लिये जाने की बात कही गयी है। कंपनी ने 29 मई 2020 को ऐच्छिक तौर पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से कंपनी को डीलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया था। कंपनी डीलिस्टिंग प्रस्ताव को वापस लिये जाने के बाद उचित कदम उठा रही है। इस मामले में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) उचित कदम पर फैसला लेंगे।
अदाणी प्रॉपर्टीज की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्टिंग प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। एक्सचेंज से सैद्धांतिक मंजूरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पायेगी। इस कारण डीलिस्टिंग प्रस्ताव में आगे बढ़ने में और देरी होगी। साथ ही ऐच्छिक तौर पर डीलिस्टिंग प्रक्रिया को पूरा करने में और देर लगेगी। इस वजह से अदानी प्रॉपर्टीज ने निदेशक मंडल से आग्रह किया है कि वे मामले को देखते हुए उचित कदम उठायें।
प्रमोटर ग्रुप की अदाणी पावर में करीब 74.97% हिस्सेदारी है। अदाणी पावर के बोर्ड ने 33.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डीलिस्टिंग प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके तहत पब्लिक की ओर से 96.53 करोड़ शेयरों (25.03 इक्विटी) की खरीदारी होनी थी। इस प्रस्ताव की कुल कीमत करीब 3,264 करोड़ रुपये थी। (शेयर मंथन 19 सितंबर, 2022)
Add comment