निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने आज एक बयान में जानकारी दी कि उसे एक साइबर हमले (cyber attack) का सामना करना पड़ा है।
टाटा पावर ने बताया कि उसके आईटी बुनियादी ढाँचे (IT infrastructure) पर यह साइबर हमला हुआ, जिससे उसकी कुछ आईटी प्रणालियों (IT systems) पर असर पड़ा है। कंपनी ने अपनी आईटी प्रणालियों को बचा कर वापस बहाल करने के लिए कदम उठाये हैं। कंपनी ने आश्वस्त किया है कि उसके संचालन संबंधी सभी महत्वपूर्ण प्रणालियाँ काम कर रही हैं। परंतु पर्याप्त सावधानी के तौर पर इसने इन प्रणालियों में पहुँच को सीमित कर दिया है और कर्मचारियों एवं ग्राहकों से जुड़े पोर्टलों एवं संपर्क बिंदुओं पर रक्षात्मक सीमाएँ लगा दी गयी हैं।
कंपनी ने एक्सचेंजों को यह जानकारी आज शाम को बाजार बंद होने के बाद भेजी है। इससे पहले आज शुक्रवार के कारोबार में टाटा पावर का शेयर बीएसई में अच्छी शुरुआत के बाद 220.60 रुपये की ऊँचाई तक जाने के बाद अंत में 215.90 रुपये पर बंद हुआ। इसमें मात्र 0.20 रुपये या 0.09% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2022)
Add comment