ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (BGL) का शेयर कल सेबी द्वारा इसके विरुद्ध जारी अंतरिम आदेश के बाद आज 5% के निचले सर्किट पर खुला और पूरे दिन वहीं टिका रहा।
बीएसई में ब्राइटकॉम का शेयर 24.18 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1.20 रुपये या 5% की गिरावट के साथ 22.98 रुपये पर आ गया। सेबी ने अपने एक ताजा आदेश में कहा है कि इसने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के मामले में अनियमितताएँ पायी हैं।
इस मामले में अपने अंतरिम आदेश में सेबी ने ब्राइटकॉम के सीएमडी सुरेश कुमार रेड्डी और सीएफओ नारायण राजू को कंपनी के बोर्ड में रहने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन दोनों को सिक्योरिटीज मार्केट यानी प्रतिभूति बाजार में किसी भी तरह का लेन-देन करने से भी रोक दिया गया है। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक के लिए है। इस मामले में सेबी ने फर्स्ट ग्लोबल के वाइस चेयरमैन एवं जेएमडी शंकर शर्मा और 21 अन्य लोगों या निकायों पर भी यह प्रतिबंध लगाया है कि वे अगले आदेश तक ब्राइटकॉम के अपने शेयर बेच नहीं सकेंगे।
सेबी ने अप्रैल 2023 में भी ब्राइटकॉम ग्रुप के विरुद्ध अंतरिम आदेश और कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद 14 जून 2023 को सेबी ने इस कंपनी और इसके प्रमोटरों पर कुल 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2023)
Add comment