भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने गुरुवार को ऐक्सिस बैंक और गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस पर जुर्माना लगाया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस पर आरबीआई ने 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों कंपनियों पर बैंकिंग सेक्टर रेगुलेटर की ओर से जारी कुछ खास दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप है। आरबीआई की ओर से यह जुर्माना कुछ दिशानिर्देशों के पालन नहीं करने पर लगाया है। यह दिशानिर्देश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (KYC) डायरेक्शंस, 2016 से संबंधित है। यह लोन और एडवांसेज से संबंधित है। बैंकों की ओर से वित्तीय सेवाओं के आउटसोर्सिंग से जुड़े कोड ऑफ कंडक्ट और उससे संबंधित जोखिम पर दिशानिर्देश से जुड़ा मामला है। इसके अलावा आरबीआई की ओर से जारी चालू खातों के खोलने और उसे ऑपरेट करने को लेकर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का मामला है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक का मुनाफा 6.9% बढ़कर 5330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5700 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 15% की बढ़ोतरी रही है। यह 10,360 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,910 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
(शेर मंथन, 17 नवंबर 2023)
(शेयर मंथन, 16 नवंबर 2023)
Add comment