शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दूसरी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 2.2% बढ़ा, आय 4.3% बढ़ी

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 2.2% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 6368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6506 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में 4.3% की हल्की बढ़त देखी गई है।

 आय 39315 करोड़ रुपये से बढ़कर 40986 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं डॉलर आय में 3.8% की बढ़त देखी गई है। डॉलर आय 471.4 करोड़ से बढ़कर 489.4 करोड़ हो गई है। वहीं EBIT में 4.4% की वृद्धि देखी गई है। EBIT 8288 करोड़ रुपये से बढ़कर 8649 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन बिना बदलाव के 21.1% पर बरकरार रहा है। सीसी (कॉन्स्टेंट करेंसी) आधार पर वृद्धि तिमाही आधार पर 3.1% रही है। कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

तीसरी तिमाही के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3.75% से 4.5% तक रहने का अनुमान है। एट्रिशन रेट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह 12.7% से बढ़कर 12.9% रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2456 नए कर्मचारियों की भर्ती की है। कंपनी को दूसरी तिमाही में 240 करोड़ डॉलर के बड़े ऑर्डर मिले हैं। दूसरी तिमाही में फाइनेंशियल सर्विसेज में वृद्धि 2.3% रही है। रिटेल कारोबार में 9.6% की गिरावट देखने को मिली है। कम्युनिकेशंस में 7%,एनर्जी, यूटिलिटीज 10.9%, मैन्युफैक्चरिंग में 12.3%, हाईटेक कारोबार में 6%, लाइफ साइंसेज 3.5% और दूसरे कारोबार में -1.2% की गिरावट दिखी है। यह वहीं क्षेत्रवार वृद्धि का आंकड़ा देखें तो उत्तरी अमेरिका 2.7% की गिरावट दिखी है। यूरोप में वृद्धि तिमाही आधार पर 15.5% रही, वहीं भारत में 16% की वृद्धि रही है। बाकी के बचे देशों में 3.8% की वृद्धि दर्ज हुई है।

(शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"