रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3211 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3192 और 3174 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3228 और फिर 3244 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3454 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3434 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3418 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3466 और 3485 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 714.20 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 710 और फिर 704 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 717 रुपये और 719 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13560 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13470 और उसके बाद 13410 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13620 रुपये पर और बाद में 13685 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 36940 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36680 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37200 और 37560 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3543 रुपये था। आज इसे 3528 और उसके बाद 3504 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3560 और 3578 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2013)
Add comment