रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3239 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3225 और 3213 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3267 और फिर 3290 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3484 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3450 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3434 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3480 और 3512 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 729.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 725 और फिर 721 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 733 रुपये और 736 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13870 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13750 और उसके बाद 13600 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14000 रुपये पर और बाद में 14200 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज शुरुआत में काली मिर्च (Pepper) बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 37035 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36650 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37300 और 37700 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3491 रुपये था। आज इसे 3476 और उसके बाद 3460 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3501 और 3508 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2013)
Add comment