रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30830 रुपये के आसपास खरीद कर 31060 और 31195 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30700 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 57700 रुपये के आसपास खरीद कर 58700 और 59350 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 57150 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 448.50 रुपये के आसपास खरीद कर 455 और 458 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 445 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.50 रुपये के आसपास खरीद कर 113.60 रुपये और फिर 115 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.50 रुपये के आसपास खरीद कर 115.20 और 116 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2013)
Add comment